खाटू श्याम भजन संध्या से मेला हुआ संपन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित।
मुनिकीरेती:-पर्यावरण संरक्षण एवं जीरो वेस्ट थीम पर आयोजित क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला 2026 के अंतिम दिन एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित की गई, जिसमें देर रात बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन किया। लक्की ड्रॉ के प्रथम पुरस्कार स्कूटी के विजेता मुनिकीरेती निवासी मोहित रहे, शेष अन्य प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को भी पुरस्कार देकर मेला का समापन हुआ।
क्रेजी पर्यटन एवं विकास मेला 2026 के सातवें दिन का शुभारंभ मेलाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने किया। दोपहर को स्व. रमेश चन्द्र डिमरी की स्मृति में आयोजित महिला, पुरूष कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच खेले गए, जिसमें महिला कबड्डी में पोंटा साहिब और पुरूष कबड्डी में खेल विभाग ऋषिकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया।
इसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्थानीय नागरिकों को मेला मंच पर सम्मानित किया गया। शाम को स्थानीय महिलाओं की मांगल गीतों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध किया। इसके बाद महिला, पुरूष वॉलीबाल, विद्यालयी गायन, ओपन गायन, विद्यालयी नृत्य, ओपन नृत्य, मेहंदी, रंगोली के प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। रात को एक शाम खाटू वाले के नाम भव्य भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल और पालिकध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने जोत जलाकर किया। इसके बाद शुभम खुराना, भविष्य सीकरी के भजन जन्मदिन मेरे श्याम का, खाटू वाला श्याम मेरे घर आया, ना गोरे का ना काले का घनश्याम मुरली वाले का, तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना, भरो ना झोली श्याम, तेरी कृपा की प्रस्तुतियों पर श्रद्धालु जमकर झूमे।
मौके पर समाजसेवी हिमांशु बिजल्वाण, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, समाजसेवी रामावल्लभ भट्ट, सुरेन्द्र भंडारी, वरिष्ठ कांग्रेसी दिनेश व्यास, सभासद विनोद खंडूड़ी, ब्रिजेश गिरी, लक्ष्मण भंडारी, गजेंद्र सजवाण, स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, क्रेजी फेडरेशन के अध्यक्ष मनीष डिमरी, राफ्टिंग एसोसिएसन के अध्यक्ष धर्मेंद्र नेगी, अशोक क्रेजी, भगवती प्रसाद रतूड़ी, विनोद बिजल्वाण, वासुदेव डोभाल, परीक्षित उनियाल, शंकर नौटियाल, उल्लास बहुगुणा, अतुल उनियाल, तुषार जगूड़ी, राजन बिष्ट, किरन चौहान, आरती चौहान, दीपा भट्ट, सीमा बिजल्वाण, देवस्पति बिजल्वाण, रामकृष्ण पोख्रियाल, पंकज रावत, संजय बडोला, सुजीत कुड़ियाल, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, लिपिक विकास सेमवाल आदि उपस्थित थे।
