डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में संविधान दिवस कार्यक्रम। WWW.JANSWAR.COM

संविधान दिवस पर ऋषिकेश में विचार गोष्ठी आयोजित,डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में संविधान दिवस कार्यक्रम।

ऋषिकेश:- संविधान दिवस के अवसर पर ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल के नेतृत्व में ऋषिकेश स्थित कैम्प कार्यालय में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक वर्गों के लोग भी बड़ी उपस्थित रहे।

डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह को संविधान के मूल तत्वों, उसकी महत्ता और नागरिक कर्तव्यों पर संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान न केवल विश्व के सबसे विस्तृत संविधानों में से एक है, बल्कि इसकी प्रेरणा-शक्ति हमारी लोकतांत्रिक परंपराएं, समानता का भाव और समावेशी विकास का दृष्टिकोण है। उन्होंने कहा कि अमृत काल में प्रवेश कर रहे भारत के लिए संविधान में निहित आदर्शों का पालन करना प्रत्येक नागरिक का दायित्व है।

विचार गोष्ठी में लोकतांत्रिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों का धन्यवाद करते हुए वन्देमातरम गीत का सामूहिक गान करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में जागरूकता बढ़ाने और संवैधानिक कर्तव्यों के प्रति जनमानस को प्रेरित करने में अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।

इस दौरान विरभद्र मण्डल की महामंत्री पुनिता भंडारी,महिला मोर्चा महामंत्री अनीता प्रधान, युवा मोर्चा जिला महामंत्री शिवम टुटेजा , पार्षद माधवी गुप्ता , पूनम डोभाल , सुमन रावत, पिंकी धस्माना , मनोरमा सिंह , रिंकी राणा , प्रिया ढाकाल , अनिल भगवाधारी आदि मौजूद थे |