दीपावली पर महिला आयोग की अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं।

लक्ष्मी के पूजन के साथ लें संकल्प, घर की बेटियाँ, बहुएँ और माताओं से सम्मान, सुरक्षा और स्नेह के साथ करेंगे आदरपूर्वक व्यवहार : कुसुम कण्डवाल*

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने समस्त प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने अपने संदेश में कहा कि “माँ लक्ष्मी के पूजन के साथ हम यह संकल्प भी लें कि घर की लक्ष्मी अर्थात् हमारी बेटियाँ, बहुएँ और माताओं का सम्मान, सुरक्षा और स्नेह के साथ आदरपूर्वक व्यवहार करेंगे।”

अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने कहा कि दीपोत्सव का यह पर्व केवल उजियारा ही नहीं, बल्कि जीवन में समानता, आदर और सुरक्षा के संदेश को भी प्रबल करता है। उन्होंने समाज से अपील की कि नारी के सम्मान के बिना किसी भी घर या समाज में वास्तविक समृद्धि संभव नहीं है।

उन्होंने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि इस दीपावली पर घर की रोशनी के साथ-साथ दिलों में भी सम्मान और संवेदनशीलता का दीप प्रज्वलित करें।