सावधान! 31 दिसंबर तक निपटा लें ई-केवाईसी का काम, वरना बंद हो सकता है आपका राशन कार्ड। WWW.JANSWAR.COM

ई-केवाईसी की समय-सीमा में राहत, 31 दिसम्बर तक मिलेगा अंतिम अवसर,समय पर सत्यापन नहीं कराया तो निष्क्रिय हो सकते हैं राशन कार्ड।

पौड़ी:- शासन स्तर पर जारी नवीन निर्देशों के क्रम में जनपद पौड़ी गढ़वाल के समस्त राशन कार्ड धारकों को एक बार फिर राहत प्रदान की गयी है। राशन कार्ड में अंकित सभी सदस्यों की ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 31 दिसम्बर 2025 कर दिया गया है। पूर्व में यह तिथि 15 दिसम्बर 2025 निर्धारित थी।

जिला पूर्ति अधिकारी अरुण कुमार वर्मा ने बताया कि पूर्व निर्धारित समय सीमा तक अनेक पात्र लाभार्थी विभिन्न कारणों से ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर सके थे। आम उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है, ताकि कोई भी पात्र परिवार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लाभ से वंचित न रहे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन राशन कार्ड धारकों ने अब तक अपने राशन कार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों की ई-केवाईसी नहीं करायी है, वे बिना विलंब अपने संबंधित अथवा नजदीकी सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान पर जाकर बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट के माध्यम से सत्यापन अवश्य करा लें।

जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि निर्धारित अंतिम तिथि तक ई-केवाईसी पूर्ण न होने की स्थिति में राशन कार्ड निष्क्रिय किए जा सकते हैं, जिससे भविष्य में सस्ते गल्ले की दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त करने में कठिनाई उत्पन्न हो सकती है।

उन्होंने जनपद के सभी पात्र राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि वे समय रहते ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कराकर शासन की खाद्य सुरक्षा योजनाओं का निर्बाध लाभ सुनिश्चित करें।