SDRF नैनीताल की त्वरित कार्रवाई — सड़क दुर्घटना में राहत एवं बचाव कार्य।
नैनीताल:- आज दिनांक 18 दिसम्बर 2025 को समय 09:46 बजे आपदा प्रबंधन केंद्र, नैनीताल से SDRF को सूचना प्राप्त हुई कि भवाली से आगे अल्मोड़ा मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही पोस्ट नैनीताल से सब-इंस्पेक्टर भावना बिष्ट के नेतृत्व में SDRF टीम आवश्यक उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर टीम द्वारा पाया गया कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन महिंद्रा स्कॉर्पियो है, जो बरेली से कैंची धाम दर्शन हेतु जा रहा था। एसडीआरएफ टीम द्वारा स्थानीय लोगों की सहायता से तत्काल 06 घायलों को सुरक्षित निकालकर एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया तथा 03 मृतकों के शव निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया।
घायलों का विवरण:-1. ऋषि पटेल s/o राहुल पटेल, उम्र 07 वर्ष
2. स्वाति d/o भूप राम, उम्र 20 वर्ष3. अक्षय s/o उमेंद्र सिंह, उम्र 20 वर्ष
4. ज्योति w/o करन, उम्र 25 वर्ष5. करन s/o जितेंद्र, उम्र 25 वर्ष
6. राहुल पटेल s/o भूपराम, उम्र 35 वर्ष
मृतक:-1. गंगा देवी w/o भूप राम, उम्र 56 वर्ष
2. बृजेश कुमारी w/o राहुल पटेल, उम्र 26 वर्ष
3. नैनस्ती गंगवार d/o जयपाल सिंह, उम्र 24 वर्ष (सभी निवासी — बरेली)
