दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर देर रात हुआ दर्दनाक बस हादसा। WWW.JANSWAR.COM

दिल्ली-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर देर रात हुआ दर्दनाक बस हादसा।

हरिद्वार:- तेज रफ्तार बस हाईवे पर खड़ी जेसीबी मशीन से जा टकराई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे में बस चालक समेत आठ लोग गंभीर रूप से घायल हुए, चालक के दोनों पैर कट गए हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई।

बताया जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर निर्माण कार्य चल रहा था, उसी दौरान सड़क किनारे खड़ी जेसीबी को बिना चेतावनी संकेत लगाए छोड़ दिया गया था।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंची, सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।