चौकी कैलाश गेट पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चलाया गया सख्त चैकिंग अभियान। WWW.JANSWAR.COM

चौकी कैलाश गेट पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत चलाया गया सख्त चैकिंग अभियान ।

 थाना मुनिकीरेती:- आगामी त्योहारों के दौरान क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को बनाए रखने तथा अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से SSP टिहरी गढ़वाल महोदय, के आदेश के क्रम में थाना मुनिकीरेती पुलिस के दिशा-निर्देशन में चौकी कैलाश गेट पुलिस द्वारा* दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को देर रात्रि में एक सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत चौकी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले, तीन सवारी बैठाने वाले तथा बिना आवश्यक कागजातों के वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की गई।

चैकिंग के दौरान निम्नलिखित कार्यवाही की गईः- 08 दोपहिया वाहन सीज किए गए । 
कुल 15 वाहनों के चालान विभिन्न यातायात नियम उल्लंघनों के तहत किए गए ।
इस दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक भी किया गया तथा उन्हें बताया गया कि त्योहारों के समय सड़क सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है।
 थाना मुनिकीरेती पुलिस द्वारा यह भी बताया गया कि ऐसे अभियान आगामी दिनों में निरंतर जारी रहेंगे, ताकि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था दुरुस्त रहे एवं किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अपराध की संभावना को रोका जा सके।
श्री प्रदीप चौहान, थाना प्रभारी मुनिकीरेती ने आमजन से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनें, वाहन के सभी दस्तावेज साथ रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।