रायवाला में जनता मिलन कार्यक्रम, डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल का हुआ स्वागत। WWW.JANSWAR.COM

डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने रायवाला में किया जनता मिलन, कार्यकर्ताओं में उत्साह।

ऋषिकेश/रायवाला:-ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल रायवाला गांव में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में पहुँचे। कार्यक्रम में पहुँचने पर ग्राम प्रधान सागर गिरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

जनता मिलन कार्यक्रम के दौरान डॉ. अग्रवाल ने ग्रामीणों की विभिन्न जनसमस्याएं गंभीरता से सुनीं तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर समस्याओं के शीघ्र निवारण के निर्देश दिए। साथ ही कुल घाटी क्षेत्र में जॉइंट सर्वे कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान सागर गिरी द्वारा क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों — गंगा किनारे बाढ़ सुरक्षा, बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण — के लिए विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने उन्हें पाँचवीं बार विधायक बनाए जाने हेतु पुरजोर समर्थन देने की बात कही।

क्षेत्र पंचायत सदस्य अनूप नेगी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय नागरिकों ने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए निरंतर सहयोग देने पर विधायक का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने सड़क एवं अन्य विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से 20 लाख रुपये देने की घोषणा की, जिससे क्षेत्र में और अधिक विकास कार्य किए जा सकेंगे।

जनता मिलन कार्यक्रम में श्री सागर गिरी (ग्राम प्रधान रायवाला), श्री गणेश रावत (भाजपा जिला उपाध्यक्ष ), लक्ष्मी रावत (क्षेत्र पंचायत सदस्य), श्री अनूप नेगी (क्षेत्र पंचायत सदस्य),श्री गुलाब सिंह रावत,