डीएम टिहरी की अध्यक्षता में जीवीके कंपनी के संबंध में बैठक सम्पन्न।
टिहरी:- जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को शैक्षणिक क्रियाकलाप सेंटर, एचएनबी चौरास कीर्तिनगर में जीवीके कम्पनी एवं श्रीनगर जल विद्युत परियोजना से प्रभावितों के साथ बैठक आहूत की गई। देर सांय तक चली इस बैठक में विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी भी मौजूद रहे।
बैठक में सर्वप्रथम परियोजना से प्रभावित गांव के लोगों द्वारा अपनी अपनी समस्याएं रखी गई। धारी गांव के प्रभावितों ने बताया कि कंपनी ने कुछ लोगों को 50 प्रतिशत प्रतिकर का ही भुगतान किया है तथा कुछ लोगों को छोड़ दिया गया। उन्होंने इकरारनामा के अनुसार शेष मुआवजा देने की बात कही। जबकि कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि पुनर्वास एवं विस्थापन नीति के तहत सर्वे रिपोर्ट एवं एक निश्चित फिक्स लेवल के अनुसार प्रभावितों को प्रतिकार भुगतान दे दिया गया है। इस पर जिलाधिकारी ने अद्यतन स्थिति की जानकारी हेतु ग्राम प्रधान को सभी की सूची तहसीलदार को उपलब्ध कराने, पुनः टेक्निकल सर्वे करने एवं विधिक राय लेने की बात कही।
मंगसू के लोगों ने गुगली में क्रशर को हटाने, एग्रीमेंट के अनुसार खेत का समतलीकरण करने, काश्तकारों को प्रतिकर भुगतान करने और रास्ता की समस्या से अवगत कराया। ग्राम प्रधान को प्रतिकर भुगतान को लेकर परिवारांे की सूची तहसीलदार को उपलब्ध कराने को कहा गया, ताकि नियमानुसार भुगतान किया जा सके। साथ ही कम्पनी को खेतांे का समतलीकरण करने, क्रशर हटाने एवं रास्ते के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया।
गुरसाली के लोगों ने खेतों के ऊपर से ट्रांसमिशन लाइन का भुगतान न मिलने तथा सिक्योरिटी धनराशि न दिये जाने की बात कही, इस पर एसडीएम से पत्र लेकर रिकार्ड निकालने तथा कम्पनी के सीएफओ को अगली बैठक में उपस्थित होने को कहा गया। ग्राम नैथाणा के लिए पेयजल एवं खेती के लिए पानी छोड़ने के संबंध मंे पर्टिकुलर लेबल मेंटेन करने हेतु सिंचाई, पेयजल एवं जीवीके के साथ जल्द ही बैठक करने की बात कही गयी।
सुपाणा के ग्रामीणांे ने मकान मुआवजा, गाड़ी भुगतान, खेत समतलीकरण करने की बात कही, जिस पर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा गया। इसके साथ ही चौरास एवं मंझाकोट में मोटर पुल बनाने, चौरास क्षेत्र मंे दोनो साइड सड़के, बेरिकेडिंग हटाने, डैम पॉवर चैनल के दोनों तरफ स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने स्ट्रीट लाइट के प्रस्ताव एसडीएम को उपलब्ध कराने को कहा।
बैठक में एसडीएम मंजू राजपूत, जीवीके कम्पनी से संतोष, खनन अधिकारी रवि, तहसीलदार मो. शदाब सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, प्रभावित ग्रामों के प्रधान, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
