विकासनगर में भीषण सड़क हादसा, एक छात्र की मौत, दो गंभीर घायल।
विकासनगर (देहरादून): – क्षेत्र में आज तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। बड़ा रामपुर क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन के परखच्चे उड़ गए। हादसे में बिहार निवासी 22 वर्षीय छात्र सत्यम की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के अनुसार, कार में तीन छात्र सवार थे जो सहसपुर थाना क्षेत्र स्थित जेबीआईटी कॉलेज (JBIT) में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे।
हादसे में घायल हुए छात्रों की पहचान विनीत और सौरव के रूप में हुई है। दोनों को गंभीर अवस्था में सहसपुर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ से उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया गया।स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
