शिविर में 32 शिकायतें दर्ज, 146 लाभार्थियों को मिला विभिन्न योजनाओं का लाभ।
पौड़ी:- जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत आज विकासखंड एकेश्वर की न्याय पंचायत काण्डई में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 32 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से मौके पर 10 का निस्तारण किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागीय योजनाओं के तहत 146 पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।
शिविर की अध्यक्षता पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय ने की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन की इस पहल पर लोगों की समस्याओं को उनके द्वार पर सुनना और उनका समय पर समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के बहुउद्देशीय शिविर ग्रामीण जनता को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने और प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाने का एक कारगर माध्यम हैं। उन्होंने ग्रामीणों को कहा कि इन शिविरों का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
नोडल अधिकारी शिविर एवं मत्स्य अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने बताया कि कुल 32 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें अधिकांश का मौके पर निस्तारण किया गया। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा 146 पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, कृषि, उद्यान, आयुर्वेदिक एवं यूनानी, पशुपालन विभाग, राजस्व विभाग, बाल विकास विभाग सहित कुल 23 विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे। ग्रामीणों ने इन स्टॉलों के माध्यम से योजनाओं के लाभ और आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मत्स्य निरीक्षण पुरुषोत्तम गुसाईं, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अशोक नैनवाल, जेई आरडब्ल्यूडी विनोद नेगी, जेई लघु सिंचाई सुमित सिंह, पूर्ति निरीक्षक दिग्विजय राणा सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
