स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों की मांगों के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित। WWW.JANSWAR.COM

स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों की मांगों के निस्तारण हेतु बैठक आयोजित।

टिहरी:- कल शुक्रवार जनपद टिहरी गढ़वाल स्थित जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारियों की विभिन्न मांगों के निस्तारण के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में जिलाधिकारी टिहरी ने संबंधितों को प्रवेश द्वार के स्थलीय निरीक्षण करने, ईओ टिहरी को अधूरा प्रवेश द्वार कार्य पूर्ण करने आदि निर्देश दिए। स्वतंत्रता सेनानी एवं उत्तराधिकारी कल्याण समिति, उत्तराखंड के अध्यक्ष प्रीति सिंह चौहान ने अपनी समिति के समस्त लोगों की तरफ से 11 सूत्रीय मांगों से अवगत कराया।

जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की स्मृति में प्रवेश द्वार निर्मित करने, उनपर नाम अंकित करने, उनके आश्रितों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, नगर पालिका परिषद टिहरी द्वारा 2004 में श्री हीरा सिंह चौहान स्मारक के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने, कुटुंब पेंशन भुगतान किए जाने, स्वतंत्रता सेनानियों के प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन की बैठकों एवं राष्ट्रीय पर्व में आमंत्रित करने आदि की मांगे प्रस्तुत की।

इस अवसर पर बैठक से पूर्व, जिला कलेक्ट्रेट के प्रांगण में जिलाधिकारी टिहरी एवं सभी उपस्थित गणों द्वारा भारत के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रख, श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया।

इस बैठक में कुठठा से कप्तान सुंदर सिंह रावत (सेवा. नि.), टिहरी से मीणा सेमवाल, घनसाली से मोहन सिंह बुटोला, कीर्तिनगर से लक्ष्मण सिंह गुसाईं, ग्राम बुडोगी से तजवीर चौहान, कोटि से किशोर सिंह नेगी सहित अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।