राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उनकी देती में एक दिवसीय साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।
एनआईआईटी फाउंडेशन ने प्रशिक्षार्थियों को सोशल मीडिया और डिजिटल ठगी से बचाव के दिए महत्वपूर्ण टिप्स।
ढालवाला/टिहरी:- राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उनकी देती में आज एनआईआईटी फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशिक्षार्थियों को डिजिटल दुनिया में बढ़ते साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर एनआईआईटी फाउंडेशन के साइबर सुरक्षा प्रशिक्षक सौरभ तनवार ने प्रशिक्षणार्थियों को फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, गूगल पे सहित अन्य सोशल मीडिया एवं डिजिटल एप्स का सुरक्षित उपयोग करने के तरीकों की जानकारी दी। उन्होंने डाटा हैकिंग, डिजिटल अरेस्ट, ओटीपी शेयरिंग, सिम स्कैमिंग जैसे साइबर अपराधों से बचाव के उपायों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
प्रशिक्षक द्वारा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी जानकारी दी गई तथा किसी भी साइबर ठगी की स्थिति में तुरंत शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई। साथ ही सभी को अपने व्यक्तिगत डाटा की सुरक्षा हेतु स्वयं सतर्क और जागरूक रहने का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम में संस्थान के प्रधानाचार्य स्वराज सिंह सहित राजेश तोमर, नरेश भट्ट, अतुल पूरी, धनीराम बिंजोला, अनिता कोठारी, अनीता बडोनी, किरण यादव, मुकेश कुमार, केशव धीमान, दिनेश पाल एवं अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
इसके साथ ही बड़ी संख्या में प्रशिक्षार्थी — ध्रुव, हिमांशु, प्रियांशु, अभिषेक, अमन, सोनू ठाकुर, रोहन रावत, चंदन राजभर, विवेक राजभर, हर्ष धीमान, मुकुल आदि ने कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों ने साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी को अत्यंत उपयोगी बताते हुए ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों की निरंतरता की आवश्यकता पर जोर दिया।
