गणतंत्र दिवस पर डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने विभिन्न कार्यक्रमों में की सहभागिता।
ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज अपने आवास पर विधिवत रूप से ध्वजारोहण किया। इसके पश्चात वे डोईवाला स्थित हरज्ञान चंद सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर इंटर कॉलेज पहुँचे, जहाँ विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं के बीच ध्वजारोहण कर सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. अग्रवाल ने विद्यार्थियों को देशभक्ति, अनुशासन एवं संविधान के मूल्यों को अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र का भविष्य आज के विद्यार्थियों के हाथों में है और उन्हें संविधान की भावना के अनुरूप देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए।
इसके उपरांत डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ऋषिकेश में आयोजित भव्य तिरंगा यात्रा में सम्मिलित हुए, जहाँ देशभक्ति के नारों और तिरंगे के सम्मान के साथ गणतंत्र दिवस का उत्सव मनाया गया।
इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने कहा कि भारत का संविधान 299 सदस्यों की अथक मेहनत के परिणामस्वरूप लगभग 2 वर्ष 11 महीने 18 दिन के गहन विचार-विमर्श के बाद तैयार हुआ और 26 जनवरी 1950 को देश में लागू किया गया। उन्होंने कहा कि संविधान हमें समानता, न्याय और लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों पर चलने की प्रेरणा देता है।
डॉ. अग्रवाल ने सभी नागरिकों से संविधान के प्रति सम्मान बनाए रखने तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करने का आह्वान किया।
