मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद पौड़ी में वजली गांव से शुरू हुआ स्वच्छता अभियान। WWW.JANSWAR.COM

जनता तथा जनप्रतिनिधियों की भागीदारी से ही स्वच्छता बनेगी स्थायी आदत : जिलाधिकारी।

जनभागीदारी के संकल्प के साथ जिले में शुरू हुआ विशेष स्वच्छता अभियान।

पौड़ी:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में 26 जनवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान का शुभारंभ विकासखंड पौड़ी के वजली गांव से किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया तथा विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला, स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, ब्लॉक प्रमुख अस्मिता नेगी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने वजली गांव के समीप सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया। साथ ही उपस्थितों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी गयी।

 जिलाधिकारी ने सभी विकासखंडों और जिला पंचायत के अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस अभियान में ग्रामीण तथा नगरीय सभी स्तरों पर जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि स्वच्छता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए सभी 15 विकासखंडों में नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। उन्होंने सभी विकासखंडों में कूड़ा वाहन भी तैनात करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों में सूखे कूड़े के निस्तारण को लेकर जानकारी देते हुए कहा कि सभी विकासखंडों में कॉम्पैक्टर स्थापित किए गए हैं, जिनके संचालन के माध्यम से सूखे कूड़े का वैज्ञानिक ढंग से निस्तारण कर उसका पुनः उपयोग किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, बल्क वेस्ट वाले स्थलों में भी कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था की गयी हैं। इसके लिए एक एसओपी बनायी गयी है तथा अधिकारियों की ज़िम्मेदारी तय की गयी है। उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि जैसे शहरी क्षेत्रों में कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था है, उसी तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कूड़ा संग्रहण की व्यवस्था की जाए तथा ब्लॉकों में उपलब्ध वाहनों के माध्यम से कूड़े को कॉम्पैक्टर तक पहुंचाया जाए। साथ ही उन्होंने ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधानों को भी इस अभियान में शामिल करने के निर्देश आई, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों की स्वच्छता व्यवस्था भी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि 26 फरवरी के बाद भी निरंतर सफाई व्यवस्था कारगर रहे, इसकी निरंतर निगरानी की जाएगी।

जिलाधिकारी, विधायक, अध्यक्ष जिला पंचायत, ब्लॉक प्रमुख सहित समस्त वरिष्ठ अधिकारियों ने वजली गाँव के समीप आयोजित वृहद् स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वयं सफाई कार्य में भाग लेते हुए आसपास के क्षेत्र की स्वच्छता सुनिश्चित की। अभियान का उद्देश्य आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना तथा स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण का संदेश देना रहा। स्थानीय लोगों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर सहभागिता की और प्रशासन के इस प्रयास की सराहना की।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने वजली गांव में स्थापित कॉम्पैक्टर मशीन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारी से कॉम्पैक्टर में प्रतिदिन एकत्र होने वाले कूड़े की जानकारी ली तथा कूड़ा निस्तारण की प्रक्रिया को नियमित व सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों को वर्दी भी वितरित की।

इस दौरान जिलाधिकारी ने खाण्ड्यूंसैंण क्षेत्र में कूड़ा निस्तारण की स्थिति का भी संज्ञान लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहां नालियों में कूड़ा डाला जा रहा है, वहां से तत्काल कूड़ा हटवाया जाए और भविष्य में कूड़ा न डाला जा सके, इसके लिए वहां जाली लगाने की व्यवस्था की जाए।

जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने कहा कि स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब इसमें गांव-गांव की भागीदारी सुनिश्चित हो। जिला पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों को जोड़ते हुए स्वच्छता को एक जनआंदोलन के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ गांव ही स्वस्थ समाज की नींव रखता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन या एक माह का अभियान नहीं, बल्कि इसे हमारी दिनचर्या का हिस्सा बनाना होगा।

स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि स्वच्छता अभियान केवल औपचारिकता न रहे, बल्कि स्थायी व्यवस्था के रूप में स्थापित हो। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कूड़ा निस्तारण की समुचित व्यवस्था विकसित करने के लिए सभी स्तरों पर सहयोग किया जाएगा और जनता की सहभागिता को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यह समझना होगा कि प्रतिदिन निकलने वाले कूड़े का निस्तारण कहां और कैसे करना है, जिससे सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी न फैले। उन्होंने कहा कि पहले हमें स्वयं जागरुक होना होगा और फिर अपने आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के लिए प्रेरित करना होगा।

इसके अलावा नगर पंचायत थलीसैंण में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बस स्टेशन परिसर एवं उसके आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। उप जिलाधिकारी कृष्णा त्रिपाठी ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान के दौरान लगभग 500 किलोग्राम सूखा एवं मिश्रित कूड़ा एकत्र किया गया। इस अवसर पर नगर पंचायत थलीसैंण की अध्यक्ष वीरा देवी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों/स्वतंत्रता सेनानी आश्रितों को सम्मानित किया गया। साथ ही पर्यावरण मित्रों को ट्रैक सूट एवं जूते प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त विकासखंडों, नगर निगम, नगर पालिका क्षेत्र, नगर पंचायतों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल सिंह गर्ब्याल, पीडी डीआरडीए विवेक कुमार उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पंचायतीराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला पर्यटन विकास अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, पीडी स्वजल दीपक रावत, जिला समाज कल्याण अधिकारी रोहित सिंह, निबंधक सहकारिता सौरभ कुमार सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे।