कुल्हाल नहर में डूबे युवक का एसडीआरएफ द्वारा किया गया शव बरामद।
जनपद देहरादून- दिनांक 21 जनवरी 2026 को सायं पुलिस चौकी कुल्हाल, जनपद देहरादून से सूचना प्राप्त हुई कि कुल्हाल नहर में एक व्यक्ति के डूबने की घटना घटित हुई है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू टीम अपर उप निरीक्षक आशिक अली के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के समय कुल्हाल नहर में सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। अंधेरा, तेज जल प्रवाह एवं प्रतिकूल परिस्थितियों के कारण संपूर्ण सर्चिंग संभव न हो पाने पर रात्रि में प्रारंभिक सर्च ऑपरेशन के उपरांत अगले दिन पुनः सर्चिंग करने का निर्णय लिया गया।
आज दिनाँक 22 जनवरी को पुनः प्रातः रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर सघन सर्च ऑपरेशन संचालित किया गया। सर्चिंग के दौरान नहर से एक शव बरामद किया गया, जिसे आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
बरामद शव की पहचान –आरिफ अली पुत्र श्री मुन्ना,उम्र – 25 वर्ष,निवासी – गोला गोकर्ण नाथ, जनपद – लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश।
