विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला कैनाल रोड का किया स्थलीय निरीक्षण। WWW.JANSWAR.COM

गुमानीवाला में जर्जर सड़कों और जलभराव की समस्या पर सख्त हुए विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, अधिकारियों को दिए निर्देश।

ऋषिकेश:-ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज कैनाल रोड, गुमानीवाला का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क की जर्जर स्थिति एवं जलभराव की समस्या का गहन अवलोकन किया।

डॉ. अग्रवाल ने मौके पर उपस्थित सहायक अभियंता श्री सुरेंद्र श्रीकोटी एवं अपर सहायक अभियंता श्री संजीव चौहान को मार्गों पर बने गड्ढों को शीघ्र भरने, पेच वर्क कराने तथा तत्काल स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बरसात एवं अन्य दिनों में जलभराव से स्थानीय जनता को होने वाली परेशानी से स्थायी रूप से निजात दिलाने हेतु प्रभावी एवं दीर्घकालिक समाधान तैयार कर शीघ्र क्रियान्वयन के आदेश भी दिए।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्रवासियों की सुविधा एवं सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर सहायक अभियंता श्री सुरेंद्र श्रीकोटी, अपर सहायक अभियंता श्री संजीव चौहान, ग्राम प्रधान श्री किशोरी पैन्यूली, आचार्य सतीश कृष्ण, पंकज भट्ट, गणेश राणा, राकेश रमोला, सौरभ सजवाण, दीपेंद्र रौथाण सहित अन्य स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।