पथराव और लाठीचार्ज के बाद भविष्य की सुरक्षा को लेकर हुई विस्तृत चर्चा। WWW.JANSWAR.COM

विधायक डॉ. अग्रवाल ने भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाने के दिए निर्देश।

ऋषिकेश:-ऋषिकेश के विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते दिवस ऋषिकेश में हुई पथराव एवं लाठीचार्ज की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर आज ऋषिकेश मेयर, नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों, निगम पार्षदगण एवं क्षेत्र के अन्य सम्मानित नागरिकों के साथ एक महत्वपूर्ण एवं विस्तृत बैठक की। बैठक का उद्देश्य पूरे घटनाक्रम की गहन समीक्षा करना, जनभावनाओं को समझना तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाना रहा।

बैठक के दौरान डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने क्रमवार जानकारी देते हुए बताया कि घटना के पहले दिन ही उन्होंने स्वयं डीएफओ वन प्रभाग से दूरभाष पर वार्तालाप कर स्थिति की जानकारी ली थी और सभी पक्षों से संयम, संवेदनशीलता एवं मानवीय दृष्टिकोण अपनाने का आग्रह किया था। इसके उपरांत दूसरे दिन उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को पूरे प्रकरण से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा तथा मामले पर संज्ञान लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश देने का निवेदन किया।

डॉ. अग्रवाल ने आगे बताया कि तीसरे दिन उन्होंने डीएफओ वन प्रभाग को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जनता के साथ टकराव की स्थिति से बचते हुए संवाद एवं समन्वय स्थापित किया जाए और किसी भी प्रकार की कार्रवाई में मानवीय दृष्टिकोण को प्राथमिकता दी जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियां उत्पन्न न हों।

उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में जनता के साथ संवाद बनाए रखना अत्यंत आवश्यक है। प्रशासन और नागरिकों के बीच विश्वास का वातावरण ही शांति एवं व्यवस्था की सबसे बड़ी नींव है। डॉ. अग्रवाल ने भरोसा दिलाया कि जनहित उनके लिए सर्वोपरि है और प्रभावित लोगों को न्याय एवं राहत दिलाने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि चूंकि संबंधित क्षेत्र नगर निगम के अधीन आता है, इसलिए नगर निगम की ओर से माननीय सर्वोच्च न्यायालय में प्रभावी पैरवी की जाएगी। इसके लिए नगर निगम द्वारा सक्षम अधिवक्ता नियुक्त कर अपना पक्ष मजबूती से रखा जाएगा, ताकि कानूनी दायरे में रहते हुए जनता के हितों की रक्षा सुनिश्चित हो सके।

बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी क्षेत्र में शांति एवं सौहार्द बनाए रखने, प्रशासनिक कार्यवाही में संवेदनशीलता बरतने तथा प्रशासन और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस अवसर पर ऋषिकेश मेयर श्री शंभू पासवान, महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल, नगर आयुक्त श्री गोपाल राम बिनवाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्री दीप शर्मा, ज्योति सजवाण, रविंदर सिंह राणा, पार्षद वीरेंद्र रमोला, अनिल रावत, लव काम्बोज, राजेंद्र बिष्ट, मुस्कान चौधरी, सत्या कपरुवान, अभिनव मालिक, सुरेंद्र नेगी, सचवीर भंडारी, राजेश कोठियाल, दिनेश रावत, संजय ध्यानी, हैप्पी सेमवाल, अरुण बड़ोनी, मनीष मिश्रा सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।