कूड़े को सोर्स पर पृथक कर सेग्रीगेट कूड़ा देने वाले आश्रमों, होटलों व नागरिकों को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सम्मानित किया।
मुनिकीरेती-ढालवाला:- पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने बताया कि कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के माध्यम से निकाय के कूड़ा वाहनों में सेग्रीगेट कूड़ा देने वालों और कूड़े को सोर्स पर ही पृथक करने वालों का सर्वे किया गया था। जिसकी वार्ड अनुसार एक सूची तैयार की गई है। इसके तहत शुक्रवार को सोर्स सेग्रीगेशन जागरूकता एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें वार्ड 01, 02, 04 और 10 में कूड़े को सोर्स पर पृथक करने और सेग्रीगेट कूड़ा देने वाले आश्रामों, होटलों व नागरिकों को तुलसी का पौधा, जूट बैग की किट व कपड़े के थैले देकर सम्मानित किया गया। कहा कि नगर क्षेत्र को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की अहम जिम्मेदारी है, उन्होंने नगर क्षेत्र के लोगों से कूड़े को सोर्स पर ही पृथक करने एवं कूड़ा वाहनों में सेग्रीगेट कूड़ा देने की अपील की।
मौके पर सभासद विनोद खंडूडी, ब्रिजेश गिरी, विनोद सकलानी, सभासद प्रतिनिधि रोहित गोडियाल, मुख्य सफाई निरीक्षक नितिन सती, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, सुपरवाइजर जितेंद्र सिंह सजवाण, कार्यदाई संस्था जेबीबी टेक्नोक्रेट के सुपरवाइर जतन कोटियाल आदि मौजूद थे।
