जन जन की सरकार जन जन के द्वार’ शिविर का हुआ सफल आयोजन। WWW.JANSWAR.COM

जन जन की सरकार जन जन के द्वार’ शिविर का हुआ सफल आयोजन।

टिहरी:- शुक्रवार को विकास खण्ड जौनपुर की न्याय पंचायत स्यालसी स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार की उपस्थिति एवं जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर विधायक प्रीतम पंवार ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की कई न्याय पंचायतों में शिविर आयोजित हो चुके हैं तथा शेष स्थानों पर भी शीघ्र आयोजन किया जाएगा। शिविर में प्राप्त अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर किया गया, जबकि शासन स्तर से संबंधित मामलों को शासन को प्रेषित किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुँचाने हेतु ऐसे शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने सभी विभागीय स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से वंचित न रहे। उन्होंने विद्यालय परिसर में स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए तथा छात्रों से संवाद कर भविष्य की तैयारियों को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया।

शिविर में कुल 72 शिकायतें/मांग/आवेदन पत्र विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त हुए। शिविर के नोडल अधिकारी एई लोनिवि थत्यूड़ मदन मोहन जोशी रहे, जबकि मंच संचालन महावीर नौटियाल द्वारा किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा मौके पर सेवाएं प्रदान की गईं, जिनमें स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड निर्माण, जॉब कार्ड आवेदन, यूसीसी पंजीकरण, राशन कार्ड संशोधन, कृषि उपकरण व दवा वितरण, पशुपालन सेवाएं एवं अन्य जनकल्याणकारी कार्य शामिल रहे।

इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, जिला पंचायत सदस्य ममता रावत व सविता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेन्द्र भण्डारी, प्रधान गोरण दलपति पडियार व स्यालसी कुलदीप चौहान, भाजपा ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष खेमराज भट्ट, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम नीलू चावला, तहसीलदार बिरम सिंह, बीडीओ अर्जुन सिंह रावत, सेवायोजन अधिकारी लक्ष्मी यादव, ईई जल निगम केएन सेमवाल, प्रधानाचार्य गिरीश चन्द्र बौड़ाई सहित विभिन्न विभागीय अधिकारियों / कार्मिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।