थलीसैंण में बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर मंथन।
पौड़ी:-विकासखंड थलीसैंण के तहसील सभागार में ब्लॉक एक्शन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कृष्णा त्रिपाठी द्वारा की गयी।
बैठक में बाल विकास परियोजना अधिकारी पूजा गुसाईं द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत विकासखंड स्तर पर संचालित एवं प्रस्तावित कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी। इसमें अफसर बिटिया कार्यक्रम, कन्या जन्मोत्सव, करियर काउंसलिंग सहित अन्य गतिविधियों का उल्लेख किया गया। साथ ही वर्तमान लिंगानुपात, आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीकृत लाभार्थियों की स्थिति तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, नंदा गौरा योजना आदि की प्रगति की जानकारी भी साझा की गयी।
योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु उपजिलाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण एवं बाल विकास विभाग से सुझाव प्राप्त किए गए। उन्होंने बालिकाओं को आत्मनिर्भर एवं अवसर बिटिया बनाने की दिशा में विकासखंड के सभी कार्यालयों में शैक्षिक भ्रमण तथा लंच विद एसडीएम जैसे कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही करियर काउंसलिंग कार्यक्रमों में स्वयं सहभागिता कर मार्गदर्शन देने की इच्छा भी व्यक्त की।
उपजिलाधिकारी ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम के दौरान आमजन तक पहुँचाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूली छात्र-छात्राओं को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, घरेलू हिंसा प्रतिषेध अधिनियम एवं पाॅक्सो अधिनियम की जानकारी देने हेतु स्वास्थ्य विभाग, पुलिस एवं बाल विकास विभाग के आपसी समन्वय से कार्य करने पर बल दिया।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक, शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारी, समाज कल्याण विभाग से सहायक समाज कल्याण अधिकारी तथा बाल विकास विभाग के पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
