प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया आभार ऋषिकेश में सड़क निर्माण को हरी झंडी। WWW.JANSWAR.COM

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न सड़कों के निर्माण को मिली स्वीकृति, डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने जताया आभार।

ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न सड़कों के निर्माण कार्यों को राज्य योजना के तहत स्वीकृति मिलने पर माननीय पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए राज्य सरकार का आभार जताया तथा क्षेत्रवासियों को हार्दिक बधाई दी।

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से विधानसभा ऋषिकेश क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के खैरीकलां ओर श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न आंतरिक मार्गों एवं मोटर मार्गों के निर्माण हेतु प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। इन स्वीकृत कार्यों के अंतर्गत कुल 4.670 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण किया जाएगा, जिस पर लगभग 3 करोड़ 83 लाख 72 हजार रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी।

उन्होंने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी तथा स्थानीय लोगों को रोजमर्रा के कार्यों में राहत प्राप्त होगी। साथ ही इन विकास कार्यों से क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।

डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास उनकी प्राथमिकता रही है और आगे भी वे इसी प्रतिबद्धता के साथ जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाते रहेंगे। उन्होंने दोहराया कि क्षेत्र में सड़क, पेयजल, विद्युत, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को सशक्त करने के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

माननीय विधायक ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के सहयोग से ही आज विकास कार्य धरातल पर उतर रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी समय में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

डॉ. अग्रवाल ने सभी क्षेत्रवासियों को इन विकास कार्यों की स्वीकृति पर बधाई देते हुए कहा कि जनता के सहयोग और आशीर्वाद से विकास की यह यात्रा निरंतर जारी रहेगी।