जिलाधिकारी ने सुनीं आंदोलनकारियों की व्यथा, प्रभावी कार्यवाही का दिया भरोसा। WWW.JANSWAR.COM

  • उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित
  • जिलाधिकारी ने समस्याओं का शीघ्र और प्रभावी समाधान का दिया आश्वासन।

    चमोली:- मंगलवार को जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर  जिलाधिकारी सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने राज्य आंदोलनकारियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना तथा उनके शीघ्र एवं प्रभावी समाधान का आश्वासन दिया।

    बैठक के दौरान चिन्हित राज्य आंदोलनकारी समिति के केंद्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह रावत ने वास्तविक राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण, उन्हें सम्मानजनक पेंशन दिए जाने तथा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष अपनी बात विस्तार से रखी। उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण में योगदान देने वाले आंदोलनकारियों को उनका उचित सम्मान एवं अधिकार मिलना आवश्यक है।

    इस अवसर पर राज्य आंदोलनकारी  गोविंद सिंह रावत ने आंदोलनकारियों को ताम्र पत्र दिए जाने, सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण की सुविधा परिवार की तीसरी पीढ़ी तक दिए जाने, तदर्थ आधार पर कार्यरत आंदोलनकारियों को स्थायी किए जाने तथा राज्य अतिथि गृहों में ठहरने की समुचित व्यवस्था किए जाने जैसी महत्वपूर्ण मांगें प्रस्तुत कीं।

    जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बैठक में उपस्थित सभी राज्य आंदोलनकारियों की मांगों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि जिला प्रशासन राज्य आंदोलनकारियों के सम्मान और हितों के प्रति संवेदनशील है। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्राप्त सभी मांगों को विधिवत संकलित कर शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि उनका उचित स्तर पर परीक्षण एवं समाधान किया जा सके।

    बैठक में पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार, उपजिलाधिकारी आर.के. पाण्डेय, उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट  राज्य आंदोलनकारी  चंद्रकला बिष्ट, सावित्री बिष्ट, उमा नेगी,  बलवंत सिंह सहित अन्य राज्य आंदोलनकारी और उपजिलाधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े रहे।