द्वितीय विश्व ध्यान दिवस’ श्री स्वामिनारायण आश्रम,गंगा आरती घाट पर संपन्न हुआ। WWW.JANSWAR.COM

द्वितीय विश्व ध्यान दिवस’ श्री स्वामिनारायण आश्रम,गंगा आरती घाट पर संपन्न हुआ।

ऋषिकेश:- योग और आध्यात्म की पावन नगरी ऋषिकेश के श्री स्वामिनारायण आश्रम में के गंगा आरती घाट पर द्वितीय ‘विश्व ध्यान दिवस’ के अवसर विधिवत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विश्व ध्यान दिवस समारोह का उद्देश्य वैश्विक शांति, मानसिक स्वास्थ्य और मानवता के कल्याण के लिए ध्यान की शक्ति को जन-जन तक पहुँचाना है।

कार्यक्रम में प्रमुख सहयोगी, सहभागिता तथा इस विशेष आयोजन को उत्तराखंड के निम्नलिखित प्रमुख विभागों और संस्थानों का सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें, गढ़वाल मंडल विकास निगम लिमिटेड,उत्तराखंड टूरिज्म, मिनिस्ट्री ऑफ़ माइक्रो स्माल एंड मीडियम इंटरप्राइजेज,नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होलिस्टिक हेल्थ तथा यूनिवर्सल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज !

कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन श्री स्वामीनारायण आश्रम के चेयरमैन ऋषिराज सुनील भगत जी, प्रवीण भाई लाड, अंजना बेन लाड, आचार्य प्रसन्ना जी, आचार्य गंगाराम जी, सूर्य प्रकाश कोठारी जी, तथा राम किशन पोखरियाल जी ने किया!

श्री स्वामिनारायण आश्रम के पावन सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में साधकों को ध्यान की विभिन्न विधाओं से परिचित कराया गया।

यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक प्रगति, बल्कि पेशेवर जीवन में मानसिक संतुलन और समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा देने पर केंद्रित रहा।
आश्रम के प्रवक्ता ने कहा कि:- “आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव को दूर करने का एकमात्र साधन ‘ध्यान’ है। हमें गर्व है कि हम ऋषिकेश की इस पवित्र भूमि पर उत्तराखंड पर्यटन और विभिन्न मंत्रालयों के साथ मिलकर विश्व को शांति का संदेश दे रहे हैं।”

कार्यक्रम की मुख्य विशेषताएं:- अनुभवी गुरुओं द्वारा सामूहिक ध्यान सत्र होलिस्टिक हेल्थ और मानसिक कल्याण पर कार्यशाला।उत्तराखंड की आध्यात्मिक पर्यटन विरासत का प्रदर्शन। व्यावसायिक दक्षता बढ़ाने में ध्यान की भूमिका पर विशेष सत्र (UIPS द्वारा)। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति, साधक और पर्यटक उपस्थित रहे।
आश्रम प्रबंधन ने सभी धर्म प्रेमियों और शांति प्रेमियों को इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने आभार व्यक्त किया!