भीषण हादसा: ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर ट्रक से टकराई कार, चार की मौके पर मौत। WWW.JANSWAR.COM

🚨 ऋषिकेश-हरिद्वार मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक से कार टकराई; चार की मौके पर ही मौत।

ऋषिकेश:-ऋषिकेश-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह दुर्घटना पीएनबी सिटी गेट के पास हुई, जहाँ हरिद्वार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, दिनांक 16 दिसंबर 2025 की देर रात कंट्रोल रूम 112 ऋषिकेश द्वारा कोतवाली ऋषिकेश को दुर्घटना की सूचना दी गई। सूचना मिलते ही कोतवाली ऋषिकेश, श्यामपुर चौकी और आईडीपीएल चौकी से पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुँचा।

💥 टक्कर में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त:- मौके पर पुलिस ने पाया कि एक्सयूवी कार (UK07 FS 5587)सड़क किनारे खड़े ट्रक (HR 58 A 9751) में पीछे से बुरी तरह टकरा गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, और उसमें सवार चार व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु** हो गई।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एंबुलेंस के माध्यम से सभी हताहतों को अस्पताल भिजवाया।

 🛣️ दुर्घटना का कारण:- पुलिस द्वारा की गई शुरुआती जाँच में दुर्घटना के कारणों को लेकर आशंका व्यक्त की गई है। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि कार चालक द्वारा सड़क पर अचानक आए किसी जानवर को बचाने के प्रयास में वाहन अनियंत्रित हो गया और यह दर्दनाक हादसा हुआ।

कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा दुर्घटना के वास्तविक कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।