ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान का मराल दौरा, ग्राम विकास के एजेंडे पर विस्तृत चर्चा। WWW.JANSWAR.COM

 ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने मराल ग्राम क्रियान्वयन समिति की बैठक में लिया हिस्सा, विकास कार्यों पर हुई विस्तृत चर्चा।

यमकेश्वर:- यमकेश्वर ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीता चौहान जी ने आज ग्राम सभा मराल में ग्राम क्रियान्वयन समिति (Village Implementation Committee) की एक महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में गांव के विकास कार्यों और स्थानीय आवश्यकताओं पर विस्तार से चर्चा की गई और जनहित के कार्यों को गति देने पर ज़ोर दिया गया।

बैठक में ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने ग्राम प्रतिनिधियों और उपस्थित सदस्यों के साथ मिलकर गांव की वर्तमान स्थिति, चल रही योजनाओं की प्रगति और भविष्य की प्राथमिकताओं का जायजा लिया।

 त्वरित और पारदर्शी कार्य पर ज़ोर:- ब्लॉक प्रमुख श्रीमती चौहान ने इस अवसर पर जनहित के प्रत्येक कार्य को त्वरित और पारदर्शी रूप से पूरा करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने अधिकारियों और उपस्थित प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि विकास परियोजनाओं को समय पर और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए ताकि इसका सीधा लाभ ग्रामीणों को मिल सके।

बैठक में मुख्य रूप से पानी, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने की रणनीति पर विचार-विमर्श हुआ।

इस महत्वपूर्ण बैठक में ग्राम प्रधान सरिता देवी, क्षेत्र पंचायत सदस्य माया देवी, वार्ड मेंबर ममता देवी और मंगला देवी, पूर्व प्रधान संदीप सिंह, वार्ड मेंबर रजनी सिंह, महेंद्र सिंह, राजेश राणा, संदीप राणा, रणजीत सिंह प्याल, मंजू चौहान, मंजू नेगी, और वन पंचायत मंत्री वीनीत सैनी  समेत कई गणमान्य नागरिक और समिति के सदस्य उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा, जिन पर ब्लॉक प्रमुख ने त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया।