यमकेश्वर में स्वास्थ्य सुविधा की पहल: ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने गंगा भोगपुर में कराया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन।
यमकेश्वर:- ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीता चौहान जी द्वारा शुक्रवार को ग्रामसभा गंगा भोगपुर में एक दिवसीय “निशुल्क स्वास्थ्य शिविर” का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाओं तक आसान पहुँच प्रदान करना था।
शिविर का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान और प्रमुख प्रतिनिधि संजीव चौहान की उपस्थिति में हुआ। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य अमरोली बच्चन सिंह बिष्ट, ग्राफिक एरा के डॉक्टर गौरव उनियाल, ग्राम प्रधान गंगा भोगपुर मल्ला बबीता नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पूजा नेगी, और ग्राम प्रधान गंगा भोगपुर तल्ला अंजलि सजवान भी उपस्थित रहे।
प्रमुख आकर्षण: शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ, कान, नाक, गला (ENT) विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और जनरल फिजिशियन की विशेषज्ञ टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक शिविर का लाभ उठाया और आवश्यक परामर्श व निःशुल्क जांच** की सुविधा प्राप्त की।
ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने सभी चिकित्सकों, सहयोगियों, और उपस्थित जनप्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि ग्रामीणों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देना उनकी पहली जिम्मेदारी है।
ब्लॉक प्रमुख सीता चौहान ने कहा सभी के सहयोग से यह शिविर सफल रहा। हमारा प्रयास है कि दूर-दराज के क्षेत्रों में भी लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाएँ आसानी से मिलें।”
