अंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस: डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने दी श्रद्धांजलि, PM मोदी का जताया आभार। WWW.JANSWAR.COM

डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने अर्पित की श्रद्धांजलि, प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।

ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधानसभा स्थित कैंप कार्यालय में आज भारत रत्न, संविधान निर्माता, सामाजिक न्याय के प्रणेता डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके महान योगदान को स्मरण किया।

इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी जी ने बाबा साहेब के प्रति सम्मान दर्शाते हुए उनके नाम पर देशभर में पाँच तीर्थ स्थलों का नामकरण कर उनके आदर्शों और अमूल्य योगदान को हमेशा के लिए अमर कर दिया है। यह निर्णय समाज के अंतिम व्यक्ति तक न्याय और समानता की भावना को मजबूत करता है।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक समरसता, समान अधिकारों और एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए समर्पित किया।
उन्होंने कहा कि “बाबा साहेब के विचार भारत की आत्मा हैं। उन्हें अपनाकर ही हम सच्चे अर्थों में समावेशी, प्रगतिशील और विकसित भारत का निर्माण कर सकते हैं। उनके सिद्धांत हमें सामाजिक न्याय, समानता, शिक्षा और राष्ट्र निर्माण के प्रति निरंतर प्रेरित करते रहेंगे।”

उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि बाबा साहेब के सपनों का भारत बनाने के लिए समाज के कमजोर व वंचित वर्गों के उत्थान हेतु संकल्पित होकर कार्य करें।

कार्यक्रम में रायवाला प्रधान सागर गिरी, अभय शर्मा प्रदीप सूद, मनोज ज़ख्मोला, गीतांजलि ज़ख्मोला, पंकज पाल, कांटा प्रकाश, राजेश लाखेड़ा, मुकेश कंडवाल, मधुर शर्मा, सूरजतिवारी, मुदित अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।