गांवों के विकास और आजीविका बढ़ाने पर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक। WWW.JANSWAR.COM

गांवों के विकास और आजीविका बढ़ाने पर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक।

चमोली:-जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जिलाधिकारी सभागार में ग्राम्य विकास, रीप तथा एनआरएलएम के तहत संचालित केन्द्र एवं राज्य क्षेत्र की योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि अधिकाधिक ग्रामीण परिवारों को आजीविका एवं रोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाए।

जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त मार्गों के सुधारीकरण, क्षतिग्रस्त गौशालाओं के पुनर्निर्माण कार्य एवं अन्य निर्माण कार्य मनरेगा के माध्यम से प्राथमिकता पर कराए जाएं, ताकि स्थानीय लोगों को निरंतर रोजगार मिल सके और क्षेत्रीय विकास को  भी गति मिले।

जिलाधिकारी ने परियोजना प्रबंधक रीप को निर्देशित किया कि जनपद में बहुहितधारक कार्यशालाओं का आयोजन करते हुए ग्रामोत्थान परियोजना के अंतर्गत गांवों में उद्यम स्थापना, उत्पादों की ब्रांडिंग एवं मार्केटिंग को सुदृढ़ किया जाए। उन्होंने  प्रत्येक परियोजना का ग्राउंड लेवल पर प्लान तैयार कर स्थानीय उत्पादों को बाजार तक ले जाने के लिए प्रभावी रणनीति बनाये जाने के निर्देश दिए।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को एनआरएलएम के अंतर्गत स्वयं सहायता समूहों, ग्राम संगठनों एवं सीएलएफ द्वारा तैयार किए जा रहे स्थानीय उत्पादों की गुणवत्ता सुधार, पैकेजिंग एवं मार्केट लिंकेज बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सेल्फ हेल्प ग्रुप (एसएचजी) को मजबूत करना प्रशासन की प्राथमिकता है, ताकि ग्रामीण महिलाओं की आजीविका में उल्लेखनीय वृद्धि हो सके।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ विभिन्न कन्वर्जेन्स योजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला परियोजना प्रबंधक शशिकांत यादव ने अवगत कराया कि जनपद में रीप परियोजना के तहत 41 सीएलएफ संचालित हैं। इसके अतिरिक्त अल्ट्रा पुअर एक्टिविटी के तहत अब तक 280 लाभार्थियों को डेयरी, मुर्गी पालन, रिटेल शॉप एवं सब्जी उत्पादन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की गई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार एवं आय में बढ़ोतरी हो रही है।

बैठक में परियोजना निदेशक आनंद सिंह, जिला विकास अधिकारी केके पंत, जिला परियोजना प्रबंधक ग्रामोत्थान शशिकांत यादव, सहायक अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।