राजश्री चिल्ड्रन अकादमी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बने डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल। WWW.JANSWAR.COM

स्कूल कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. अग्रवाल।

ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल आज राजश्री चिल्ड्रन अकाडमी में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विद्यालय प्रबंधन एवं छात्र-छात्राओं द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. अग्रवाल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य और बेहतर शैक्षिक माहौल को ध्यान में रखते हुए अकाडमी को फर्नीचर हेतु 100 नई कुर्सियाँ एवं 3 कंप्यूटर उपलब्ध कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आधुनिक संसाधन और सुविधाएँ विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं और इससे विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार होगा।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि क्षेत्र के प्रत्येक विद्यालय को बेहतर संसाधनों से सशक्त किया जाना अत्यंत आवश्यक है, ताकि यहां के बच्चे प्रतिस्पर्धा की दौड़ में अग्रणी बन सकें। उन्होंने विद्यालय प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि राजश्री चिल्ड्रन अकाडमी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है और उनकी घोषणा से विद्यालय के बच्चों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख अतिथियों में शामिल रहे—

परम पूज्य केशवानंद जी महाराज,डॉ. शशी कंडवाल (पूर्व चिकित्सक),श्री किशोरी पैन्यूली (ग्राम प्रधान, गुमानीवाला)

श्री राजेंद्र पांडे (निदेशक, राजश्री चिल्ड्रन अकाडमी),श्री तोता कृष्ण भट्ट (अध्यक्ष, प्रबंधन समिति)

श्री किशोरी लाल बहुगुणा (प्रबंधक, अकाडमी),श्री समर सिंह चौहान (पूर्व प्रधानाचार्य)

श्री योगेश्वर प्रसाद सेमवाल (प्रधानाचार्य),श्री राजेंद्र प्रसाद (दिव्य प्रेम सेवा मिशन)

श्री हंस लाल बैलवाल,श्रीमती मनीषा गौड़ (अध्यक्ष, अभिभावक संघ).श्रीमती सविता देवी (योगाचार्य)

श्री दर्शन लाल उनियाल जी,तथा क्षेत्र के अनेक सम्मानित नागरिक एवं अभिभावक उपस्थित रहे।