राज्यपाल ने गुरु तेग बहादुर जी को श्रद्धांजलि दी, संस्कृत विवि में दो दिवसीय संगोष्ठी का उद्घाटन।
राजभवन देहरादून:- हिंद की चादर- गुरु तेग बहादुर जी की 350 वीं शहादत स्मृति दिवस के अवसर पर सोमवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) द्वारा उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रतिभाग किया गया।
गुरु तेग बहादुर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तथा गुरु परंपरा को नमन करते हुए राज्यपाल ने कहा कि गुरु तेग बहादुर की शहादत हमें यह संदेश देती है कि भारत माता की रक्षा के लिए हंसते-हंसते सब कुछ अर्पित कर देना ही सच्चा धर्म, सच्चा कर्म और सच्चा राष्ट्र धर्म है।
राज्यपाल ने कहा कि सिख गुरु परंपरा ने धर्म, समाज और राष्ट्रवाद की परंपरा को ऊंचा किया। मनुष्य की सर्वोच्च पहचान उसका मानव धर्म बताया। गुरु की शहादत ने हमें सिखलाया कि जब सामने घोर संकट खड़ा हो, जीवन -मरण का प्रश्न हो फिर भी हमें अपने राष्ट्र धर्म और समाज के कर्तव्य को विस्मृत नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बलिदान केवल धर्म की रक्षा नहीं था इसमें स्वतंत्रता, मानव अधिकार, गरिमा और राष्ट्र की आत्मा की रक्षा करना भी था।
राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार ने गुरु परंपरा और गुरुओं की शहादत को स्मरण किया, उनका सम्मान किया। प्रधानमंत्री द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया जाना इसी परंपरा का सम्मान है। इस निर्णय ने गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों के अद्भुत बलिदान को राष्ट्रीय चेतना में अमर कर दिया।
उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया में वैचारिक संघर्ष बढ़ रहे हैं, समाज में विभाजन उत्पन्न करने वाली शक्तियां सक्रिय हैं और कई बार राष्ट्र की एकता और अखंडता को चुनौती देने के प्रयास होते हैं, ऐसे समय में गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षा हमें प्रेरणा देती है कि राष्ट्र सर्वोपरि है। उनके जीवन का सार यही है कि व्यक्ति से ऊपर परिवार, परिवार से ऊपर समाज और समाज से ऊपर राष्ट्र होता है। जब तक हम इस क्रम को आत्मसात नहीं करेंगे, विकसित भारत का सपना हमसे उतना ही दूर रहेगा।
राज्यपाल ने गुरु हरगोबिंद साहिब का मिरी-पिरी का सिद्धांत राष्ट्रवाद की आधारशिला बताया। उन्होंने विश्व को एक अनूठा मार्ग दिया जहां मनुष्य भीतर से संत हो और बाहर से साहसी हो। उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह जी ने खालसा का निर्माण करके वीरता को अध्यात्म से और राष्ट्र धर्म को मानवता की सेवा से जोड़ा।
इस दौरान गुरु के समग्र जीवन पर आधारित- सीसु दिआ परु सिररु न दीआ-धर्म रक्षक गुरु तेग बहादुर’ पुस्तक का विमोचन भी किया गया। राज्यपाल ने संकल्प दिलाया कि भारत की आत्मा, सत्य, सेवा, समता और राष्ट्र धर्म को कभी कमजोर नहीं होने देंगे। हम ऐसा भारत बनाएंगे जो शक्तिशाली भी हो, संवेदनशील भी हो, आधुनिक भी हो और आध्यात्मिक भी।
कार्यक्रम में परमार्थ निकेतन के प्रमुख स्वामी चिदानंद जी महाराज, अध्यक्ष गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब समिति श्री नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, सचिव संस्कृत शिक्षा उत्तराखण्ड शासन दीपक कुमार गैरोला, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, कुलपति संस्कृत विश्वविद्यालय प्रो. दिनेश चंद्र शास्त्री, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सतपुली प्रो. संजय कुमार, प्रो. दलजीत सिंह, डॉ. सर्वेश ओझा, डॉ. प्रकाश चंद्र सहित संबंधित उपस्थित थे।
