ईमानदारी की मिसाल — 24 घंटे के भीतर बरामद मोबाइल को कोतवाली जौलजीबी पुलिस ने लौटाया। WWW.JANSWAR.COM

ईमानदारी की मिसाल — 24 घंटे के भीतर बरामद मोबाइल को कोतवाली जौलजीबी पुलिस ने लौटाया।

पिथौरागढ़:- जनपद पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अपनी नियमित ड्यूटी के साथ-साथ मानवीय कार्यों में भी लगातार सराहनीय योगदान दिया जा रहा है।
इसी क्रम में— दिनांक 21.11.2025 को कोतवली जौलजीबी में हंशा परिहार, पुत्री श्री मोहन सिंह परिहार, निवासी बंगापानी द्वारा सूचना दी गई कि उनका Redmi मोबाइल दिनांक 20.11.2025 को कस्बा जौलजीबी में खो गया था।

आज दिनांक 22.11.2025 को जौलजीबी मेला ड्यूटी के दौरान हे०का० महेश पन्त एवं का० मनोज मर्तोलिया को उक्त मोबाइल फोन मिला। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीबी श्री नीरज चौधरी के नेतृत्व में का० प्रमोद बसेरा द्वारा फोन के दस्तावेजों की जाँच की गई, जिसके उपरांत मोबाइल फोन उसकी स्वामिनी हंशा परिहार को सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।