उत्तराखंड: पुराने कमर्शियल वाहनों को बड़ी राहत, फिटनेस फीस वृद्धि 2026 तक स्थगित। WWW.JANSWAR.COM

उत्तराखंड: पुराने कमर्शियल वाहनों को बड़ी राहत, फिटनेस फीस वृद्धि 2026 तक स्थगित।

देहरादून:- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य सरकार ने उत्तराखंड के वाहन स्वामियों को महत्वपूर्ण राहत प्रदान की है। सरकार ने पुराने (15 वर्ष) कमर्शियल वाहनों की फिटनेस फीस में वृद्धि के फैसले को आगामी 01 जुलाई 2026 तक स्थगित कर दिया है।

इस संबंध में सचिव, परिवहन श्री बृजेश कुमार संत द्वारा आधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) भी जारी कर दी गई है।

राज्य सरकार का यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब वाहन स्वामी लगातार फिटनेस फीस में प्रस्तावित वृद्धि को लेकर चिंता व्यक्त कर रहे थे। मुख्यमंत्री धामी ने परिवहन क्षेत्र से जुड़े लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है, ताकि उन्हें आर्थिक बोझ से राहत मिल सके और व्यावसायिक गतिविधियाँ सुचारू रूप से चलती रहें।

15 वर्ष पुराने कमर्शियल वाहनों के स्वामियों को।

फिटनेस फीस में प्रस्तावित वृद्धि को स्थगित किया गया।

कब तक स्थगित:01 जुलाई 2026 तक।

यह कदम राज्य के परिवहन व्यवसाय से जुड़े हज़ारों लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जिससे उन्हें अपने वाहनों के संचालन को जारी रखने में मदद मिलेगी।