जन्मदिन के शुभ अवसर पर माँ श्याम सुंदरी मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना। WWW.JANSWAR.COM

पैतृक गाँव खोबरा के निकट देवी डांडा में मनाया जन्मदिन, माँ श्याम सुंदरी के प्रति व्यक्त की कृतज्ञता।

एमकेश्वर:- आज अपने जन्मदिन के शुभ अवसर पर पैतृक गाँव खोबरा के निकट देवी डांडा स्थित माँ श्याम सुंदरी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना की। विधिवत हवन-यज्ञ कर माँ के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और आशीर्वाद प्राप्त किया।

मंदिर परिसर में क्षेत्रीय जनता, जनप्रतिनिधियों, पार्टी कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने माँ श्याम सुंदरी देवी के चरणों में शीश नवाया और भंडारे में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया।

जन्मदिन के अवसर पर यमकेश्वर क्षेत्र के गरुड़ चट्टी, भृगुखाल, पैतृक गाँव पोखड़ा से लेकर देवी डांडा तक स्थानीय जनता ने भव्य स्वागत कर स्नेह बरसाया। देवी डांडा में एक गरिमामय सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया, जिसने इस दिन को और विशेष बना दिया।

इस अवसर पर महिला आयोग अध्यक्ष श्रीमती कुसुम कंडवाल जी, दायित्वधारी माननीय श्री ऋषि कंडवाल जी, प्रदेश मंत्री श्रीमती मीरा रतूड़ी जी, जिला पंचायत सदस्य श्री बचन सिंह बिष्ट जी, श्रीमती प्रमिला बलूनी जी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य आरती गौड़ जी, भाजपा जिला मंत्री श्री नवनीत राजपूत जी, जिला मंत्री श्री गजेन्द्र नागर जी, प्रदेश मंत्री श्री भरत लाल जी, मंडल अध्यक्ष श्री अनिल रावत जी, श्री त्रिवेन्द्र नेगी जी, पुजारी श्री अनिल बर्थ्वाल जी, पुजारी श्री किरण कुमार लखेड़ा जी, छात्र संघ अध्यक्ष श्री आयुष बडोला जी, प्रधान विनीता लखेड़ा जी, प्रधान श्री नीरज कुकरेती जी, पूर्व प्रधान श्रीमती सुनीता रावत जी, श्रीमती विमला जखमोला जी, श्रीमती ममता देवी जी, श्रीमती दीपा देवी जी, श्री मनमोहन नेगी जी, तथा क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक।

मैं आपके इस प्रेम, स्नेह और अपनत्व के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों तथा क्षेत्रवासियों का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।