राज्यपाल ने बच्चों को दी बाल दिवस की बधाई; कहा- बड़े सपने देखें और कठोर परिश्रम करें।
राजभवन देहरादून:- राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने बाल दिवस के अवसर पर राजभवन में आयोजित ‘‘अमृत पीढ़ी संवाद’’ कार्यक्रम में बच्चों के साथ संवाद किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्चे हमेशा बडे़ सपने देखें और कठोर परिश्रम केे साथ आगे बढ़ें। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी हमारे राष्ट्र की आशा, आकांक्षा और ऊर्जा के प्रतीक हैं।
राज्यपाल ने कहा कि यह दिन उनके लिए अत्यंत आनंद और गर्व का है, क्योंकि वे उस पीढ़ी से संवाद कर रहे हैं जो अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण की धुरी बनेगी। उन्होंने कहा कि आपके सपनों, आपके परिश्रम और आपके संस्कारों पर ही भारत का भविष्य आधारित है।
राज्यपाल ने बच्चों को शिक्षा, नवाचार, रचनात्मकता और तकनीक की दिशा में निरंतर आगे बढ़ने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आज का समय विज्ञान, एआई और डिजिटल तकनीक का युग है, इसलिए बच्चों को अभी से ही नई तकनीकों को सीखकर भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहना चाहिए।
राज्यपाल ने कहा कि छोटी उम्र में भी बड़े कार्य किए जा सकते हैं। रानी लक्ष्मीबाई और चंद्रशेखर आजाद जैसे वीरों का साहस तथा आज के युवा वैज्ञानिकों और खिलाड़ियों की उपलब्धियां इस बात का प्रमाण हैं कि युवाओं में अद्भुत क्षमता होती है। उन्होंने सभी बच्चों को उज्ज्वल और सफल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
