विधायक अग्रवाल ने 98वीं रैंक लाने वाले प्रद्युम्न बिजलवाण को किया सम्मानित। WWW.JANSWAR.COM

पूर्व मंत्री डॉ. अग्रवाल ने UPSC टॉपर प्रद्युम्न बिजलवाण को किया सम्मानित।

ऋषिकेश:- ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने गुमानीवाला गली नंबर 8 स्थित श्री शिव प्रकाश बिजलवाण जी के निवास पर पहुँचकर उनके सुपुत्र श्री प्रद्युम्न बिजलवाण जी को UPSC 2024 परीक्षा में देशभर में 98वां स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया।

डॉ. अग्रवाल ने श्री प्रद्युम्न बिजलवाण जी को पगड़ी पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं की इस प्रकार की उपलब्धियाँ न केवल परिवार के लिए गर्व का विषय हैं बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

इस अवसर पर पूर्व प्रधान संगठन यमकेश्वर के जिलाध्यक्ष श्री रामलाल बेलवाल जी, श्री पंकज भट्ट, श्री भगवती थपलियाल, श्री पंकज जुगलान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश की युवा पीढ़ी अपनी मेहनत और लगन से देश के सर्वोच्च पदों पर पहुँचकर उत्तराखंड का नाम रोशन कर रही है, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।