जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने मंगलवार को ग्राम पांव, नैनबाग में नारायणी नक्षत्र पौधशाला का निरीक्षण किया।
टिहरी:- इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न प्रजाति के मौसमी फलों की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बाजार में काफी मांग है। राज्य में बागवानी का बहुत स्कोप है और नैनबाग बेल्ट में जोत भूमि को विकसित कर नई तकनीकी का उपयोग करते हुए बागवानी को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। इससे अधिक पैदावार होगी, बाजार बढ़ेगा और स्थानीय आर्थिकी को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामोत्थान रीप परियोजना के तहत बागवानी को भी बढ़वा दिया जाएगा।
पौधशाला का संचालन कर रहे कुंदन सिंह पंवार ने बताया कि 1998 से वह बागवानी में कीवी, आडू, पुलम, खुबानी, नई पुरानी प्रजाति के आम, वॉल्नट, सेब आदि लगा रहे हैं। उन्होंने पुलम की ग्रीनगेज, रेडब्यूट आदि विभिन्न प्रजातियों एवं के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में उनके द्वारा सेब को हटाकर खुबानी की रंगीन प्रजाति को तकनीकी रूप से लगाया गया है। नैनबाग के समीप कैंपटी और मसूरी बाजार में पर्यटकों की बढ़ती संख्या को फोकस करते हुए फलों की विभिन्न प्रजातियों को लगाया जा रहा रहा।
कुंदन सिंह पंवार के पुत्र राहुल पंवार ने बताया कि उन्होंने हॉर्टिकल्चर में पंतनगर से बीएससी किया है और अब गांव में रहकर ही स्वरोजगार को अपनाते हुए बागवानी को टूरिज्म से जोड़ने में पापा की मदद करेंगे।
इस मौके पर डीडीओ मो. असलम, तहसीलदार वीरम सिंह एवं अन्य मौजूद रहे।
