श्रद्धालुओं के बीच पहुँचे पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, छठ पूजा के पावन पर्व की शुभकामनाएँ दीं।
ऋषिकेश:- माननीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने आज ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के त्रिवेणी घाट, आवास विकास (आस्था पथ गली नंबर 3) एवं वीरभद्र क्षेत्र में पहुँचकर छठ पूजा के पावन अवसर पर श्रद्धालुजनों से मुलाकात की तथा उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।
इस अवसर पर हजारों की संख्या में पहुंचे पूर्वांचल समाज के श्रद्धालुओं ने लोक आस्था के इस महापर्व को उत्साह एवं श्रद्धा के साथ मनाया। डॉ. अग्रवाल ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि छठ महापर्व सूर्य उपासना एवं स्वच्छता, अनुशासन और आस्था का प्रतीक है, जो समाज को एकता और समरसता का संदेश देता है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की भूमि पर पूर्वांचल समाज अपनी परंपराओं के साथ जिस भव्यता से इस पर्व का आयोजन करता है, वह हमारी सांस्कृतिक विविधता की सुंदर झलक प्रस्तुत करता है।
इस दौरान डॉ. अग्रवाल ने श्रद्धालुओं संग प्रदेश की खुशहाली, समृद्धि एवं सभी नागरिकों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
