Robbery for Karva Chauth gift, Kotwali police made a ‘surprise’ arrest.WWW.JANSWAR.COM

कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस ने अभियुक्त गिरफ्तार कर लूटी गई धनराशि की बरामदगी की।

कोतवाली पिथौरागढ़:- दिनांक 10.10.2025 को कोतवाली पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति द्वारा तहरीर दी गई कि उनके दादा फय्याज खान पुत्र श्री मुन्ना खान निवासी तिलढूकरी, पिथौरागढ़ अपनी दुकान से घर जा रहे थे, तभी एक अज्ञात युवक ने पीछे से धक्का देकर गिराया तथा उनकी जेब से ₹24,000/- की नकदी लूटकर फरार हो गया। घटना में वादी के दादा जी के चेहरे, सिर, घुटने व हाथ आदि पर चोटें आई थीं।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम गठित की गई।

पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर तंत्र के माध्यम से की गई जांच के आधार पर आज पुलिस टीम द्वारा सागर सोराडी पुत्र नारायण दत्त सोराडी निवासी लिंठुरा को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा अपराध स्वीकार किया गया तथा उसकी निशानदेही पर लूटी गई रकम में से ₹17,130/- नकद व चोरी के पैसों से खरीदी अन्य सामग्री बरामद किए गए।

पूछताछ में यह भी प्रकाश में आया कि अभियुक्त ने लूटी गई रकम से करवाचौथ के अवसर पर अपनी पत्नी के लिए साड़ी व अन्य सामग्री खरीदी गई थी।

अभियुक्त आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसके विरुद्ध कोतवाली पिथौरागढ़ में पूर्व में 05 अभियोग पंजीकृत हैं —

 1. मुकदमा संख्या 194/23, धारा 324 आईपीसी

 2. मुकदमा संख्या 269/23, धारा 292/411 आईपीसी।

 3. मुकदमा संख्या 292/23, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट। 4. मुकदमा संख्या 145/24, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट। 5. मुकदमा संख्या 197/24, धारा 304(2)/317(2) बीएनएस

पुलिस टीम:-   

  • उप निरीक्षक कमलेश चन्द्र जोशी
  •   उप निरीक्षक हीरा सिंह डांगी
  • कांस्टेबल नीरज भोज
  • कांस्टेबल विमल वर्मा