Rishikesh MLA Aggarwal Meets Ex-CM Khanduri, Enquires About Health. WWW.JANSWAR.COM

ऋषिकेश विधायक डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री जनरल भुवन चंद्र खंडूरी से की भेंट, स्वास्थ्य का हालचाल जाना।

ऋषिकेश:-ऋषिकेश विधायक एवं उत्तराखंड सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेम चंद अग्रवाल ने आज देहरादून के बसंत विहार स्थित आवास पर जाकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व सैन्य अधिकारी जनरल भुवन चंद्र खंडूरी (से.नि.) से भेंट कर उनके स्वास्थ्य का हालचाल जाना।

भेंट के दौरान डॉ. अग्रवाल ने जनरल खंडूरी से उनके स्वास्थ्य, दिनचर्या एवं हाल के दिनों की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की और कहा कि जनरल खंडूरी जी उत्तराखंड की राजनीति के आदर्श एवं अनुकरणीय व्यक्तित्व हैं। उनके द्वारा राज्य के विकास और सुशासन की दिशा में किए गए योगदान को सदैव स्मरण किया जाएगा।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि जनरल खंडूरी जी ने अपने कार्यकाल में जिस ईमानदारी, सादगी और सेवा भाव से प्रदेश का नेतृत्व किया, वह आज के जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि जनरल खंडूरी जी का स्नेह और मार्गदर्शन सदैव पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनसेवकों के लिए ऊर्जा का कार्य करता रहेगा।