मानसून सत्र 2025 को लेकर जनपद स्तरीय तैयारी बैठक संपन्न। WWW.JANSWAR.COM

मानसून सत्र 2025 को लेकर जनपद स्तरीय तैयारी बैठक संपन्न।

 टिहरी:- जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खण्डेलवाल ने बुधवार को देर सांय मानसून सत्र 2025 की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने इस मानसून सत्र में समस्त विभागों द्वारा उपलब्ध कराए गए दैवीय आपदा क्षति आंगणन के प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। सभी संबंधित अधिकारियों को दैवीय आपदा से हुई क्षति आंगणन के एसडीआरएफ एवं नॉन एसडीआरएफ के प्रस्ताव अलग अलग बनाकर उपलब्ध कराने को कहा गया।

जिलाधिकारी ने सभी विभागों को बजट की प्रत्याशा में किए कार्यों की देनदारियों को बनाकर रखने को कहा। सीआरए जिला कलेक्ट्रेट को इस मानसून सत्र के बाद ऐसे सभी गांव, जिनकी विस्थापन की मांग है, विवरण उपलब्ध कराने को कहा गया। लोक निर्माण विभाग, पी एम जी एस वाई एवं नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिकारियों को झाड़ी कटान, गढ़मुक्त सड़क एवं नाली सफाई की लक्ष्य एवं प्रगति की प्रतिदिन की रिपोर्ट विद फोटोग्राफ्स उपलब्ध कराने को कहा गया। 

सभी संबंधित एसडीएम को सिंचाई विभाग के ड्रेजिंग स्वीकृति हेतु फॉरेस्ट एरिया के नियमानुसार  प्रस्ताव बनाकर खनन में रिपोर्ट भेजने को कहा गया। डीडीएमओ को आपदा क्षति के ब्लॉक वाइस प्रस्ताव बनाने, तहसीलवार पूरी हो चुकी जियोलॉजिकल सर्वे रिपोर्ट  की टेबल बनाने, सोंग बांध परियोजना के अंतर्गत पूर्ण क्षति मकान प्रभावित की विस्थापन मांग का विवरण बनाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एनएच, एसएच एवं मेजर जिला रोड, स्नोफॉल, अधिक रैन फॉल एरिया को तहसील एवं ब्लॉक वाइस जीआईएस मैप करवाने को कहा गया।

बैठक में एडीएम अवधेश कुमार, एसई लोनिवि के.एस. नेगी, एसडीएम टिहरी संदीप कुमार, डीएसओ मनोज डोभाल, डीडीएमओ बृजेश भट्ट, ईई पेयजल के.एन. सेमवाल, ईई जल संस्थान प्रशांत भारद्वाज, ईई सिंचाई अनूप ड्यूंडी, ईई पीएमजीएसवाई, तहसीलदार मो. शहदाब सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।