(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
डोईवाला पुलिस का बड़ा एक्शन: बंद घर में चोरी करने वाले 5 शातिर गिरफ्तार, इन्वर्टर-कैमरा समेत चोरी का माल बरामद।
देहरादून/डोईवाला:- डोईवाला कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बंद घरों को निशाना बनाने वाले एक चोरों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल **पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी किया गया माल भी बरामद कर लिया है।
क्या था मामला:- कोतवाली डोईवाला क्षेत्र के **देवघाम कॉलोनी** में रहने वाली **श्रीमती कुसुम असवाल** ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जब वह अपने निजी काम से परिवार सहित बाहर गई हुई थीं, तब अज्ञात चोरों ने उनके बंद घर का ताला तोड़ दिया। चोर घर से **गैस सिलेंडर, इन्वर्टर बैटरी, कैमरा** और कुछ **नगदी** लेकर फरार हो गए थे।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर डोईवाला थाने में मु.अ.सं.- 267/2025 (धारा- 305ए बीएनएस) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस ने ऐसे किया खुलासा:- मामले की गंभीरता को देखते हुए, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली डोईवाला की टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। टीम ने मुखबिरों को सक्रिय किया और लगातार चेकिंग अभियान चलाया।
दिनांक 04 अक्टूबर 2025 को मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर पुलिस ने कुड़़कावाला कब्रिस्तान के पास जाल बिछाया। पुलिस ने मौके से पाँचों अभियुक्तों को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए आरोपी और बरामद सामान:- पुलिस ने जिन पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, उनके नाम इस प्रकार हैं:
1. **नदीम**2. **शाहरुख**3. **शहजाद**4. **अरुण**5. **शाहरुख (दूसरा)**
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी किए गए गैस सिलेंडर, इन्वर्टर बैटरी और कैमरा बरामद कर लिया गया है। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। डोईवाला पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बंद घरों में होने वाली चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।