टिहरी में साइबर ठगों पर बड़ा प्रहार, करोड़ों की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

उत्तराखंड ब्रेकिंग: टिहरी में साइबर ठगों पर बड़ा प्रहार, करोड़ों की ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़।

मुनिकीरेती:- उत्तराखंड पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल की है। **टिहरी जनपद की मुनिकीरेती** पुलिस, **एसओजी** और **साइबर सेल** की संयुक्त टीम ने तपोवन इलाके में चल रहे एक **फर्जी कॉल सेंटर** का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह **सस्ते आईफोन** बेचने के नाम पर पूरे देश के लोगों से **करोड़ों रुपये की ठगी** कर रहा था।

पुलिस कप्तान आयुष अग्रवाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह गैंग ग्राहकों को झांसा देता था कि वे कस्टम विभाग में जब्त किए गए आईफोन को बेहद सस्ते दामों में बेच रहे हैं। इसी बहाने वे लोगों से एडवांस पैसे ऐंठकर गायब हो जाते थे।

कैसे हुआ गिरोह का पर्दाफाड़:- मुनिकीरेती पुलिस को तपोवन क्षेत्र में एक संदिग्ध कॉल सेंटर की सूचना मिली थी। त्वरित कार्रवाई करते हुए, पुलिस टीम ने छापा मारा और मौके से तीन आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, इस दौरान गैंग के तीन अन्य सदस्य मौके से फरार होने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस टीमें जुटी हुई हैं।

भारी मात्रा में सामान जब्त:-पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से ठगी में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और दस्तावेज बरामद किए हैं। इनमें **9 मोबाइल फोन, लैपटॉप, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड, प्री-एक्टीवेटेड सिम कार्ड** और एक **स्कूटी** शामिल है।

देशभर में 36 से अधिक शिकायतें दर्ज:-जांच में सामने आया है कि इस साइबर ठग गैंग के खिलाफ देश के अलग-अलग हिस्सों में **36 से अधिक शिकायतें** दर्ज हैं। पुलिस कप्तान ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और अब तक करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस अब इनके बैंक खातों और पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है ताकि इस गैंग की जड़ तक पहुंचा जा सके और फरार आरोपियों को भी जल्द पकड़ा जा सके।

गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है, जबकि उत्तराखंड पुलिस ने जनता से साइबर फ्रॉड के ऐसे झाँसों से सतर्क रहने की अपील की है।