शहीद प्रियव्रत के घर पहुंचे डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, कहा- “शहीद हमारे गौरव हैं”। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद पैंयूली के परिवार को ढांढस बंधाया

ऋषिकेश:- क्षेत्रीय विधायक व पूर्व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने शहीद प्रियवत पैंयूली के निवास भट्टोवाला पहुंचकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि शहीद हमारे गौरव है, जीवनपर्यंत शहीद को भुलाया नहीं जा सकता है। डा. अगवाल ने शहीद परिवार को दुःख की घड़ी ढांढस बंधाया और शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि ग्रामसभा भट्टोंवाला निवासी असम राइफल्स के जवान प्रियवत पैंयूली शहीद हो गए थे। बीते रोज उनका पार्थिव शरीर उनके भट्टोवाला निवास स्थल लाया गया।