(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में नमामि गंगे इकाई के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित।
रुद्रप्रयाग- राजकीय महाविद्यालय रुद्रप्रयाग में नमामि गंगे इकाई द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़ा (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025) के अंतर्गत गुरुवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर जवाड़ी में कार्यक्रम संयोजक डॉ. जगमोहन सिंह एवं सह-संयोजक श्रीकांत नौटियाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान महाविद्यालय परिवार के सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने मिलकर परिसर में सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम में डॉ. मकान प्रकाश विश्वकर्मा, डॉ. गोपी प्रसाद, अंविता सिंह सहित खुशराज, आदर्श, दीपक, करीना, अमीषा और निशा समेत बड़ी संख्या में स्वयंसेवी उपस्थित रहे।
स्वच्छता अभियान के दौरान प्रतिभागियों ने न केवल परिसर की सफाई की बल्कि लोगों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाए रखने की शपथ भी दिलाई। वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखने में जिम्मेदारी निभाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
आयोजकों ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय में आगामी दिनों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें निबंध प्रतियोगिता, रैली, पोस्टर प्रतियोगिता और जनजागरूकता गतिविधियाँ शामिल रहेंगी। इन गतिविधियों का उद्देश्य छात्रों और स्थानीय समुदाय को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व से अवगत कराना है।