(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
क्षेत्रांतर्गत खारा स्रोत के पास पेड़ गिरने से बाधित हुए मार्ग को SDRF ने किया सुचारू, मलबे से वाहनों को कराया सुरक्षित पार।
मुनिकीरेती:- देर रात्रि भारी बारिश के कारण मुनिकीरेती क्षेत्र में खारा श्रोत के पास सड़क पर मलबा आने से फंसे वाहन, एस डी आर एफ टीम मौके पर पहुंची, सभी को सुरक्षित पार करवाया, वही PWD तिराहे से आगे एक बड़ा पेड़ गिरने से रोड बाधित होने पर टीम द्वारा पेड़ को काटकर यातायात सुचारू किया गया, वही लेमन ट्री होटल के पास काफी मलबा आने से रोड बाधित हो गई जहां पर जेसीबी से रोड को खोला जा रहा है, एस डी आर एफ टीम सभी संभावित स्थानों पर निगरानी बनाए हुए।