आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी गिरफ्तार: मुनस्यारी पुलिस की कार्रवाई। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

महिला को आत्महत्या के लिए उकसाने एवं परिवार को धमकी देने वाले अभियुक्त को मुनस्यारी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

पिथौरागढ़:- दिनांक 12 अगस्त 2025 को ग्राम शंखधुरा, मुनस्यारी निवासी श्री केदार सिंह द्वारा थाना मुनस्यारी में तहरीर दी गयी कि दीपक नाम के एक युवक द्वारा उनकी पत्नी को फोन, फेसबुक एवं व्हाट्सएप के माध्यम से लगातार धमकाया गया तथा आत्महत्या के लिए उकसाया गया। जिसके परिणामस्वरूप उनकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली। इसके उपरान्त अभियुक्त द्वारा वादी के परिवार को भी जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।

तहरीर के आधार पर थाना मुनस्यारी में अभियुक्त दीपक के विरुद्ध धारा 108/351(3) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी धारचुला श्री के0एस0 रावत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष मुनस्यारी श्री अनिल आर्या मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त दीपक सिंह निवासी मसूरिया, पो0 पांखू, थाना थल को थल से नाचनी रोड पर गिरफ्तार कर लिया गया।

अभियुक्त को आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूर्ण करने के उपरान्त माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  • थानाध्यक्ष श्री अनिल आर्या, का0 बलवन्त
  • का0 विरेन्द्र गैड़ा, का0 चालक प्रेम बंग्याल