मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में आपदा का निरीक्षण करने पहुंचे सुबोध उनियाल, वन और सिंचाई विभाग को दिए निर्देश। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, अधिकारियों को दिए तत्काल रिपोर्ट सौंपने के निर्देश।

देहरादून:- मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान का कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण व सभासदों के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वन व सिंचाई विभाग के आला अधिकारियों को तत्काल सामूहिक निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

सोमवार को कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला क्षेत्र में बीते दिनों हुई भारी बारिश से हुए जलभराव व नुकसान की स्थिति को लेकर पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, सभासदों व विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ एक बैठक की। जिसमें सभासदों ने भारी बारिश से सड़कों के नुकसान, क्षेत्र में जल भराव, आवासीय क्षेत्रों में मलबा भरने, ढालवाला ड्रेनेज के फेल होने के बारे में बताया। कुछ सभासदों ने सिंचाई विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। बताया कि सिंचाई विभाग के आधे अधुरे के कार्यों के कारण लोगों को लगातार परेशानी झेलनी पड़ रही है। सड़कें चलने लायक नहीं रह गई हैं, नालियों के उपर रखे गए जाले दुर्घटना की वजह बन रहे हैं। जिस पर कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को जहां-जहां परेशानी है उसे तत्काल सही करने के निर्देश दिए। 

मौके पर एसडीएम आशीष घिल्डियाल, अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी, सभासद स्वाति पोखरियाल, विनोद सकलानी, लक्ष्मण भंडारी, विनोद खंडूरी, ब्रिजेश गिरी, सचिन रस्तोगी, पूर्व पालिकाध्यक्ष रोशन रतूड़ी, सभासद प्रतिनिधि रोहित गोडियाल, सचिदानंद पैन्यूली, अजय रमोला, अरविंद नेगी, सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कमल सिंह, जेई आशीष कोंडल, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।