(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)
कोटी ईछड़ी डेम से SDRF ने किया एक किशोरी का शव बरामद।
जनपद देहरादून:- आज दिनांक 12 सितम्बर 2025 को पुलिस चौकी डाकपत्थर से SDRF टीम को सूचना प्राप्त हुई कि शक्ति नहर कुलाल क्षेत्र में एक महिला लापता है। सूचना मिलते ही SDRF टीम पोस्ट डाकपत्थर से अपर उप निरीक्षक सुरेश तोमर के नेतृत्व में सर्चिंग हेतु रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर सर्चिंग अभियान शुरू किया गया। सर्चिंग के दौरान टीम को थाना विकास नगर से सूचना प्राप्त हुई कि कोटी ईछड़ी डेम क्षेत्र में एक शव दिखाई दे रहा है। उक्त सूचना पर टीम तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर कोटी ईछड़ी डेम से एक लड़की का शव बरामद किया गया। मृतका की पहचान शबीना पुत्री यासीन, उम्र 16 वर्ष, निवासी अगलाड मोरी, जनपद उत्तरकाशी के रूप में की गई। उक्त लड़की द्वारा झूलापुल मोरी से पूर्व में छलांग लगाई गई थी। शव को आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।