जिलाधिकारी ने किया घनसाली आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा। WWW.JANSWAR.COM

(अरुणाभ रतूड़ी जनस्वर)

  • शासन के निर्देशन में जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार दौरे जारी।‘‘
  • ‘‘जिलाधिकारी टिहरी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र बूढ़ाकेदार में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं।‘‘

टिहरी:- जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल द्वारा शासन के दिशा-निर्देशन में लगातार आपदा प्रभावितों क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के प्रयास जारी हैं। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने बीते मंगलवार को देर सांय तक तहसील घनसाली क्षेत्रांतर्गत विभिन्न आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए अधिकांश शिकायतों का मौके पर समाधान कर शेष शिकायतों का निस्तारण समयान्तर्गत करने हेतु अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र थाती-बूढाकेदार क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर बूढाकेदार मंदिर परिसर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर ग्रामीणों ने बूढाकेदार क्षेत्र में धर्मगंगा में जमा गाद को हटाने की मांग की, जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम घनसाली और ईई सिंचाई को क्षेत्र का निरीक्षण कर स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बूढाकेदार धाम मंदिर में भगवान बूढाकेदार बाबा के दर्शन कर सभी की सुख समृद्धि की कामना की। जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर अवगत कराया गया कि पिंसवाड़ में भूधसाव से दो परिवार के मकान खतरे की जद में, जिनके विस्थापन की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को मौके पर जाकर निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा। ग्राम सभा थाती की विमला देवी ने अपनी विकलांग पेंशन न आये जाने की शिकायत तथा ग्रामीण विनोद कोली ने बूढाकेदार क्षेत्र में क्षतिग्रस्त नहरों के संबंध में अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र आवश्यक कार्यवाही कर अवगत कराने को कहा।

मंदिर के पुजारी प्रभुनाथ ने खेतों के फलदार पेड़ों तथा गौशाला टूटे जाने की बात कही, जिस पर पटवारी को निरीक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। प्रधान थाती बचेन्द्र प्रसाद सेमवाल एवं मनमोहन रावत ने वर्ष 2024 की आपदा में आवासीय मकान बहे जाने, राजस्व ग्राम गोफल का सम्पर्क मार्ग टूटने, बंदरों को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने एवं पेयजल की समस्या से अवगत कराया। पेयजल को लेकर जिलाधिकारी ईई पेयजल को क्षेत्र का विजिट कर जल्द समस्या का समाधान करने तथा बंदरों के आतंक को कम करने के लिए वन विभाग को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा। शकुन्तला देवी ने आवासीय मकान के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत की, जिस पर एसडीएम को रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख भिलंगना राजीव कण्डारी, नगर पंचायत अध्यक्ष चमियाला गोविन्द सिंह राणा, डीडीओ मो. असलम, एसडीएम संदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे।